अम्बिकापुर: सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी द्वारा शुक्रवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, जोनल कार्यालय अम्बिकापुर के अधीक्षण अभियंता तथा संभाग के 6 जिलों के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्रीमती शिखा ने संभाग में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुये अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों में एफएचटीसी के कार्यादेश के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए तत्काल कार्यादेश जारी करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने और प्रगतिरत कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखते हुये गति लाने हेतु सभी कार्यपालन अभियंताओं को कड़ाई से कार्य करने कहा। संभागायुक्त ने क्रेडा विभाग से फेस-1 एवं फेस-2 में आवंटित सोलर पंपों की स्थापना पर जानकारी ली और जिन स्थानों पर सोलर पंप स्थापना का कार्य शेष है, उसे क्रेडा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आपस में समन्वय कर कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।