
बलरामपुर: आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी बाजार पारा कुसमी के पास मधुबन होटल पहुंचने पर एक लड़के को होंडा डीआईओ गाड़ी में बोरी में कुछ रखे देखकर रोका।स्कूटी रोकने पर आरोपी आबकारी विभाग से हाथापाई करने लगा फिर उसे काबू में कर कर बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 50 पाव रायल स्टैग व्हिस्की(9लीटर) और एक जरीकेन में 5 लीटर महुआ शराब कुल 14 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ शराब पायी गई।। लड़के से पूछने पर अपना नाम उसने हिमांशु गुप्ता पिता अशोक गुप्ता बताया।
आरोपी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अपने होटल मधुबन से ग्राहकों के लिए शराब बेचने के लिए लाया था।आरोपी की होंडा डीआईओ टू व्हीलर गाड़ी एवं 14 लीटर शराब को जब्त कर कब्जे आबकारी लिया गया।।आरोपी हिमांशु गुप्ता को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बलरामपुर न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का किया गया।
इस कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई हमराह स्टाफ में मुख्य आबकारी आरक्षक कुमारूराम, रमेश दुबे आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा नगर सैनिक गणेश पांडे एवं महिला सैनिक ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।



















