अंबिकापुर।नए साल के मौके पर अवैध शराब की तस्करी को देखते हुए उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने उड़नदस्ता टीम को सख्त निर्देश दिए हैं। आबकारी उड़नदस्ता ने मुखबिर की सूचना पर गस्त के दौरान ककना के पास से 77 पाव अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से रामानुजगंज जेल भेजा।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम आरा निवासी राजू गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता न्यू ईयर पर शराब बेचने के लिए भारी मात्रा में मध्य प्रदेश से शराब लाया है। मुखबिर ने यह भी बताया की राजू गुप्ता अपने जीजा त्रिवेणी गुप्ता के सूने मकान में शराब छिपा कर रखता है यदि आप लोग तुरंत जाएंगे तो वह पकड़ा जाएगा। सूचना के विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता तत्काल उड़नदस्ता टीम के साथ ग्राम आरा जिला बलरामपुर निवासी राजू गुप्ता के घर पहुंचे। फिर राजू गुप्ता को लेकर त्रिवेणी गुप्ता के घर गए जहां बंद मकान में मध्य प्रदेश राज्य की 77 पाव गोवा व्हिस्की बरामद की गई। आरोपी राजू गुप्ता को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) 36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर राजपुर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से रामानुजगंज भेजा। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी, संगीता उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!