अंबिकापुर।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम लगातार एक्शन मोड में है। उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के सख्त निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। होली त्यौहार पर अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को गस्त के दौरान लखनपुर बस स्टैंड पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कोसगा निवासी श्याम सुंदर मिश्रा अपनी प्लैटिना बाइक सीजी 15 ईए 1681 से भारी मात्रा में गांजा लेकर होली में बेचने के लिए अपने घर कोसगा आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी उड़नदस्ता टीम बेलदगी कोसगा मार्ग पर नाकेबंदी कर श्याम सुंदर मिश्रा की प्लैटिना बाइक को पकड़ने में सफल रही। मौके पर उसकी बाइक में रखे झोले से 3 किलो ग्राम गांजा ज़ब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय से जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी मुख्य आरक्षण रमेश दुबे, आबकारी आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, ममता विश्वकर्मा उपस्थित थे।