अंबिकापुर।उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आचार संहिता में उड़नदस्ता टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज उड़नदस्ता आबकारी टीम को बाहर राज्य का शराब पकड़ने में फिर बड़ी सफलता हाथ लगी। शुष्क दिवस होने के कारण सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने सुबह से ही सिविल ड्रेस में अपने आरक्षकों को मदिरा खरीदी के लिए लगा दिया था। ऐसे में उत्तर प्रदेश की शराब बेचने वाले एक सप्लायर रोशन गुप्ता का नंबर हाथ लगा तो उस सप्लायर से शराब की मांग की गई। रोशन गुप्ता ने शराब देने के लिए क्रेता को सरगावां पैलेस के रास्ते में बुलाया, रंजीत गुप्ता ने तत्काल उस जगह की घेराबंदी की आरोपी बिना नंबर के मारुति एसएक्स 4 कार में जब माल देने के लिए आया तब उसे कार के साथ पकड़ लिया गया। तत्काल उसे गाड़ी से उतार कर उसके गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके कार से उत्तर प्रदेश राज्य की टेट्रा पैक में 121 नग 8 पीएम (मात्रा 21.78 लीटर) टेट्रा पैक में ही 37 नग ऑफिसर चॉइस (मात्रा 6.66 लीटर) तथा ब्रो कोड बियर 17 नग (मात्रा 5.61 लीटर) कुल 34.05 लीटर उत्तर प्रदेश राज्य की विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं माल्ट बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से 34.05 लीटर उत्तर प्रदेश की विदेशी शराब तथा उसके मारुति कार को ज़ब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) 34 (2) 36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।
उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, अशोक सोनी, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी, संगीता उपस्थित रहे। सहायक जिला आबकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के आचार संहिता के दौरान हमारी टीम हर समय चौकस है और अवैध कारोबारीयों पर नजर रखे हुए हैं।