अंबिकापुर: 12 दिसंबर से आयोजित चार दिवसीय संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव में विजेता बनने के लिए युवाओं के साथ बुजुर्गों व महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आगे की प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने उत्साहित हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा दोनों ही आयोजन के लिए पीजी कॉलेज मैदान में आवश्यक तैयारियां की गई है।

दो दिवस का परिणाम-

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में शून्य से 18 वर्ष तक बालक वर्ग में भौंरा व फुगड़ी में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला प्रथम, गेंड़ी दौड़ में सूरजपुर, बिल्लस में कोरिया, लंगड़ी दौड़ में सूरजपुर, 100 मीटर दौड़ में मनेन्द्रगढ़, रस्साकसी में बलरामपुर तथा कबड्डी में मनेन्द्रगढ़, खो-खो में बलरामपुर, लंबी कूद में जशपुर, पिट्ठुल में सरगुजा, गिल्ली डंडा में सूरजपुर, बांटी में बलरामपुर जिला विजेता रहा। बालिका वर्ग में भौंरा, गेड़ी दौड़ व लंगड़ी दौड़ व 100 मीटर दौड़ में सूरजपुर, फुगड़ी में जशपुर, बिल्लस में मनेन्द्रगढ़, रस्साकसी में बलरामपुर तथा कबड्डी में जशपुर, लंबी कूद में सूरजपुर, पिट्ठुल में मनेन्द्रगढ़, गिल्ली डंडा में सूरजपुर, बांटी में कोरिया जिला विजेता रहा।

18 से 40 वर्ष तक महिला वर्ग में भौंरा, बिल्लस, लंगड़ी दौड़ व 100 मीटर दौड़ में सूरजपुर, फुगड़ी में सरगुजा, गेंड़ी दौड़ में बलरामपुर, रस्साकसी में बलरामपुर तथा कबड्डी में मनेन्द्रगढ, खो-खो में जशपुर, लंबी कूद में जशपुर, पिट्ठुल व बांटी में सूरजपुर, गिल्ली डंडा मनेन्द्रगढ़, जिला विजेता रहा। 18 से 40 वर्ष तक पुरूष वर्ग में भौंरा, बिल्लस़ व 100 मीटर दौड़ में सूरजपुर, लंगड़ी दौड में मनेन्द्रगढ़, फुगड़ी व गेंडी दौड़ में जशपुर, रस्साकसी में मनेन्द्रगढ़ तथा कबड्डी में सरगुजा, खो-खो में सूरजपुर, लंबी कूद में सूरजुपर, पिट्ठुल में कोरिया, गिल्ली डंडा में मनेन्द्रगढ़, बांटी में सरगुजा जिला विजेता रहा।
40 वर्ष से अधिक आयु में पुरूष वर्ग भौंरा में व लंगड़ी दौड़ में जशपुर, फुगड़ी, बिल्लस व कबड्डी में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गेंड़ी दौड़ व 100 मीटर दौड़ में सूरजपुऱ, रस्साकसी में बलरामपुर, खो-खो में कोरिया, लंबी कूद में सरगुजा, पिट्ठुल में सूरजपुर, गिल्ली डंडा में सूरजपुर, बांटी में मनेन्द्रगढ़ जिला विजेता रहा। महिला वर्ग में भौंरा व बिल्लस में जशपुर, गेड़ी दौड़ व 100 मीटर दौड़ में सूरजपुर, फुगड़ी व लंगड़ी दौड़ में मनेन्द्रगढ़, रस्साकसी में सरगुजा तथा कबड्डी में कोरिया, खो-खो में कोरिया, लंबी कूद व बांटी में कोरिया, पिट्ठुल में जशुपर, गिल्ली डंडा में मनेन्द्रगढ़ जिला विजेता रहा।

युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में लोक नृत्य में बलरामपुर, सुआ नृत्य, पंथी व फूड फेस्टिवल में सूरजपुर, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, हारमोनियम, सरहुल एवं तबला वादन में सरगुजा, गिटारवादन व करमा नाचा में सूरजपुर, बस्तरिहां, राउत नाचा व लोकगीता में कोरिया जिला विजेता रहा।

युवा महोत्सव में 40 वर्ष से अधिक वर्ग में करमा नाचा में जशपुर, सरहुल, राउत, लोकगीत एवं फूड फेस्टिवल में सरगुजा, लोकनृत्य में सूरजपुर, सुआ में जशपुर, पंथी में कोरिया जिला विजेता रहा।
मानव श्रृंखला से बनाया गया आकर्षक लोगो- आयोजन के दौरान पीजी कॉलेज मैदान में खिलाड़ियों एवं कलाकारों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आकर्षक लोगो दर्शा कर खिलाड़ियों एवं कलाकारों को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!