अम्बिकापुर: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरूचि पैदा करने तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक ज्ञान एवं अनुभव का विस्तार करने हेतु वृहद मंच प्रदान करने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का संभाग स्तरीय आयोजन 15 दिसम्बर को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट में किया गया है। प्रदर्शनी हेतु थीम “साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी फॉर सोसायटी“ है, जिसके अंतर्गत (ए) हेल्थ (बी) लाईफ (लाईफस्टाइल फॉर एनवोरमेंट) (सी) एग्रीकल्चर (डी) कम्युनिकेशन एन्ड ट्रान्सपोर्ट (ई) कम्प्युटेशनल थिंकिंग होगा।

संभागस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी हेतु आयोजन समिति गठित की गई है। जिसमें इएमआरएस मैनपाट के प्राचार्य श्री एस पी बेहरा संयोजक होंगे एवं समिति के सदस्य इएमआरएस शिवपुर बतौली के प्राचार्य श्री अशोक अरविन्द तिग्गा, इएमआरएस सहनपुर लुण्ड्रा के प्राचार्य श्री सुशील यादव, इएमआरएस पेटला सीतापुर के प्राचार्य श्री मनोज वर्मा होंगे। यह समिति विभागाध्यक्ष के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संभागस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी हेतु आवश्यक तैयारी एवं रूपरेखा तैयार करेंगे एवं कार्यक्रम समापन कर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रेषित किए गये बाल प्रतिवेदन तैयार कर हस्ताक्षर हेतु प्रस्तुत करेंगे।


प्रदर्शनी में संभाग स्तर से प्रत्येक थीम में 3-3 मॉडल चयन करने हेतु नियमानुसार विषय विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपाट के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेश्वर सिंह, पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.तृप्ति विश्वास, कृषि विज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट के सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार लकड़ा, शास.पॉलिटेकनिक कॉलेज अम्बिकापुर के सहायक प्राध्यापक धात्री वर्मा, संतगहिरा गुरू वि.वि.सरगुजा के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री हरिशंकर प्रसाद टोण्डे सदस्य होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!