सूरजपुर: राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक लीना कोसम के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक शोभनाथ चौबे, समावेशी शिक्षा के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकासखण्डों से बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा के माध्यम से स्थानीय शिव पार्क भ्रमण कराया गया।

इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान FLN-PMu के सदस्य हेमसाय राजवाड़े, प्रदीप पटेल, सरिता कोसले, स्थानीय सी.ए.सी. अनुराघवेन्द्र सिंह बघेल एवं सभी विकासखण्डों के बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा किशोर कुमार मुखर्जी, प्रमोद कुमार टण्डन, इन्दुवती तिग्गा, रमाकान्त नर्मदा ने सक्रिय भूमिका निभायी। दिव्यांग बच्चों ने पार्क में बने विज्ञान के तथ्यों को करीब से समझा तथा संयुक्त जिला कार्यालय का भ्रमण कर कार्यालय परिसर का अवलोकन किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!