सूरजपुर: कलेक्टर सभागार में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर इफ्फत आरा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत ग्राम लंजित विकासखण्ड ओड़गी निवासी उगेश सिंह को आज 2 लाख रुपया की बीमा सहायता राशि प्रदान की । उगेश सिंह की माता पलसिया का निधन विगत जुलाई माह में हुआ था। जिसका बीमा बिहान योजना अंतर्गत बीमा सखी के द्वारा फ़ॉर्म भरकर बैंक में जमा किया गया था उनकी मृत्यु के उपरांत उनका बीमा क्लेम बीमा सखी द्वारा किया गया । बैंक और बीमा कंपनी द्वारा सत्यापन उपरांत नमिनी पुत्र उमेश सिंह के खाते में दो लाख रुपया दिया गया जिसका चेक आज कलेक्टर के द्वारा प्रदान किया गया है।

गौरतलब है कि उगेश सिंह जो कि दिव्यांग है उन्होंने कलेक्टर से ट्राई साइकिल एवं राशन कार्ड हेतु मांग रखी कलेक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए तत्काल समाज कल्याण विभाग एवं खाद्य अधिकारी को ट्राई साइकिल एवं राशन कार्ड प्रदाय करने निर्देशित किया एवं उन्हें ट्राई साइकिल एवं राशन कार्ड दिया गया है। परिवार ने मदद के लिए कलेक्टर एवं संबंधित विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ बिहान योजना के जिला व ब्लॉक में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर जनदर्शन में विभिन्न प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्होंने राजस्व हमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने प्रतापपुर से आई आशा साहू की स्थिति को देखते हुए उद्यान विभाग में रोजगार हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। जनदर्शन में हैंडपंप खनन, ट्राई साइकिल प्राप्त करने, मजदूरी शेष राशि का भुगतान करने, सोलर लाइट लगाने जैसे आवेदन ही प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!