अंबिकापुर: भारत श्रीअवार्ड से डी के सोनी सम्मानित किया गया।लेo जर्नल बी एस सिसोदिया इंडियन आर्मी, और फिल्म एक्टर मुस्ताक खान एवम एयर मार्शल शशिखेर चौधरी के हाथो डीके सोनी को मिला भारत राष्ट्रीय सम्मान 2023 का बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड,
इंदौर में 6अगस्त को ग्रो भारत फाउंडेशन के द्वारा नेशनल कॉफ्रेंस समिट 2023 के कार्यक्रम में दिया गया भारत अवार्ड, इंदौर के होटल wow में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
ग्रो भारत फाउंडेशन के द्वारा अवार्ड प्रदान करने के लिय पूरे देश से अलग अलग कटेगरी सेअवार्ड हेतु आवेदन मंगाया गया था जिसमे डीके सोनी के द्वारा छत्तीस गढ़ राज्य में आरटीआई कार्यकर्ता के रूप मे काम करते रहने के संबंध में अवार्ड के लिए अपना नॉमिनेश भरा जिसमे डीके सोनी के द्वारा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए सामाजिक और आरटीआई से जनहित के मुद्दो को उठाने, उच्च न्यायालय, और सर्वोच्च न्यायालय में कई जनहित याचिका लगाने कई मामले में भ्रष्ट अधिकारियों और राजनेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और जंगल को बचाने हेतु जनहित याचिका पेश करने के संबंध में किए गए कार्य के कारण ग्रो भारत फाउंडेशन भारत सरकार के द्वारा डी के सोनी का आवेदन स्लेक्ट किया गया था , तथा 2023 के भारत श्रीअवार्ड के तहत डीके सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड 6 अगस्त को को इंदौर में ले.जनरल बी एस सिसोदिया जी, फिल्म एक्टर मुस्ताक खान तथा एयर मार्शल शशिखेर चौधरी के हाथो डीके सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का भारत श्री का अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता सामिल हुए।
इस अवार्ड डीके सोनी को छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में आरटीआई के माध्यम से कार्य करने भ्रष्टचार के मामले को लगातार न्यायालय के माध्यम से उठने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, और रोजगार गारंटी योजना में करोड़ो रुपए की रिकवरी कराने, मजदूरो को लाखो रुपए की मजदूरी दिलाने, सड़क, बिजली, और करप्शन के विरुद्ध कार्य करने तथा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने तथा आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने, तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण उक्त अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवार्ड प्राप्त होने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढाता है, और भविष्य में आगे और तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्यों को किया जाएगा। तथा अभी भी कई मामलो में न्यायालय के माध्यम से कार्यवाही करवाई जा रही है ।