बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में स्वामी आत्मानंद विद्यालयों हेतु गठित संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के रिक्त पदों के विवरण तथा विज्ञापन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए 31 अक्टूबर तक प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
संचालन समिति की बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर, शंकरगढ़ एवं रघुनाथनगर में भृत्य एवं चौकीदार के पदों पर भर्ती हेतु जारी किये गये विज्ञापनों को निरस्त करते हुए पुनः विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत नवीन स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम जरहाडीह, चान्दो, डिण्डो, बरियों तथा रेहड़ा में भवनों के नवीनीकरण एवं जीर्णोधार हेतु तैयार किये गये प्रकरणों की स्वीकृति की जानकारी लेते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चलगली, डौरा व रामचन्द्रपुर में चल रहे अधोसंरचनात्मक कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने संबंधित प्राचार्यों से सभी क्लास रूम को सफेद रंग से पोताई करने के निर्देश दिये। उन्होंने नवीन प्रस्तावित उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय डिण्डो, जरहाडीह, बरियों, चान्दो एवं रेहड़ा के प्राचार्यों को संबंधित विद्यालय का पंजीयन कराने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने को कहा।
इस बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वाड्रफनगर दीपक निकुंज, बलरामपुर भरत कौशिक, कुसमी चेतन साहू सहित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।