सूरजपुर: सूरजपुर जिले में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर ग्रामीण से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पेंडारी स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के माध्यम से चल रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए RMA नगद रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से कम्प्यूटर • ऑपरेटर की भर्ती चल रही है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही अभ्यर्थी की पदस्थापना होनी है। यहां पदस्थ RMA (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) डॉ विकास मिंज ने ग्राम पेंडारी के रहने वाले हीरा पैंकरा से उसकी बेटी कशीला पैंकरा की नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए ले लिए।रुपए लेने के लिए RMA खुद ग्रामीण के घर पहुंचा था। समझदारी दिखाते हुए घर के सदस्यों ने रुपए देते समय RMA का छिपकर वीडियो भी बना लिया था। वायरल वीडियो में विकास मिंज द्वारा ये भी कहते साफ सुना जा रहा है कि ” नहीं होगा न तो पैसा वापस हो जाएगा… जैसे कई बार होता है न कि पैसा तो दे दिया, लेकिन पता नहीं होगा कि नहीं होगा । ” वीडियो में आरएमए विकास मिंज के साथ एक अन्य व्यक्ति नजर आ रहा है, जो ड्रेसर भगवान दास है। वायरल वीडियो में आरएमए डॉ विकास मिंज ग्रामीण के आंगन में कुर्सी पर बैठा है और उसके हाथ में 500-500 रुपए के 2 बंडल और 200 रुपए का एक बंडल है।इस बीच ग्रामीण हीरा पैंकरा और उसकी बेटी कशीला डॉक्टर से कहते हैं कि पूरी कोशिश कीजिएगा कि नौकरी लग ही जाएगा इधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा है। वे आरोपी डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। युवती के पिता ने मामले की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से भी की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!