आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के बतौली बीएमओ द्वारा बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए दुर्गम पहाड़ी इलाकों में विशेष चिकित्सा शिविर के माध्यम से अबतक 3060 ग्रामीण जनों का इलाज किया जा चुका है।
बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया की विभाग द्वारा पहाड़ी कोरवा इलाकों में विशेष पहल करते हुए दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 5 किलोमीटर पैदल चलते हुए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पहाड़ी कोरवा परिवार के बच्चे, बूढ़े और गर्भवती महिलाओं को त्वरित उपचार का लाभ मिल रहा है स्वास्थ विभाग द्वारा मलेरिया, कुष्ठ रोग, नेत्र चिकित्सा,सर्दी, खासी, सूजन,खुजली,खसरा, टीबी ,उल्टीदस्त और गर्भवती महिलाओं के बेहतर इलाज हेतु शिविर के माध्यम से कारगर पहल किया जा रहा है।
15 पहाड़ी इलाकों के चयनित स्थल पर शिविर का अबतक आयोजन किया गया है जिसमें आमापानी, सुरकहवा, कदमहुआ,चुटियापहरी, मूर्तादाड़, तराईदाड़, नकना पहाड़, परसाढाब,कोरवापारा मानपुर,बागपानी,कोरवा पारा गहिला, परसादाड़ कुद्रापानी,बेसरपानी,बैजनाथपुर, कोयलारढोड़ी में स्वास्थ विभाग द्वारा चयनित कर स्वास्थ का लाभ देते हुए विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 3060 लोगो का इलाज किया जा चुका है।जिसके लिए विशेष टीम गठित की गई थी जो पहाड़ो नदी नालों को डाककर पांगडडी रास्ता में जाकर स्वास्थ इलाज किया गया है।इसके साथ ही कुपोषण को दूर भगाने के लिए कुपोषित बच्चों का चयनकर एनआरएलएम सेंटर भेजा जा रहा है जहां उनका विशेष ख्याल रखा जाता है।
पहाड़ी इलाकों से पढ़कर डॉक्टर की पढ़ाई कर अब बीएमओ बने बतौली डॉक्टर संतोष सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
बतौली क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिए विशेष पर बतौली बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह के द्वारा किया जा रहे हैं जो खुद पहाड़ी इलाकों से पढ़कर रायपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर की पढ़ाई पास कर 2007 में बतौली क्षेत्र का नाम रोशन किया था और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करते हुए 12 साल बाद दिसंबर 2019 में बतौली बीएमओ बनकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। और बतौली क्षेत्र के गरीब युवाओं को आगे पढ़ाई करने के लिए पीएमटी पीएटी इंजीनियरिंग हेतु मदद करने की बात कही गई है। अभी फिलहाल बतौली सीतापुर मैनपाट विकासखंड के कोरोना नोडल अधिकारी के पद पर भी बीएमओ बने हुए हैं ,जो कोरोना संबंधित इलाज हेतु गठित टीम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहाड़ी कोरवाओ को किया जा जागरूक
इसके साथ ही स्वास्थ शिविर के माध्यम से पहाड़ी कोरवाओ को अच्छे से रहन सहन,खाने पीने में साफ सफाई,ताजा सब्जी का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है शिविर के माध्यम से खुले हुए कुंआ, ढोढ़ी में क्लोरीन की गोली डालने हेतु वितरण किया गया ताकि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में उल्टी दस्त के प्रकोप से बचा जा सके।