बलरामपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत क्लस्टर स्तर पर आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयनित अभ्यर्थियों का दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात अंतिम वरियता सूची का प्रकाशन किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है। दस्तावेजों का सत्यापन 20 जनवरी 2025 को जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया जाएगा। मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने अथवा अनुपस्थित रहने की स्थिति में चयन स्वतः निरस्त माना जाएगा।