बलरामपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत क्लस्टर स्तर पर आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन तिथि निर्धारित किया गया था। अंतिम वरियता सूची, चयन एवं प्रतिक्षा सूची तथा चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया था। जिसे दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात संशोधित अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के बेवासाईट पर देखा जा सकता है। संशोधित चयन एवं प्रतिक्षा सूची तथा चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन हेतु तिथि पृथक से जारी की जाएगी।