अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां एवं निर्माण कार्यों की प्रगति सहित धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बारदाने या टोकन जारी करने में कड़ी निगरानी रखें, किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा किसी भी समिति में खरीदी संबंधी शिकायत का मौका न आने दें।

कलेक्टर ने बारदाना के जिला नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि समितिवार बारदाने की उपलब्धता की जानकारी खरीदी से एक दिन पूर्व लेकर जिस समिति में बारदाने की समस्या हो सकती है वहां उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार किसानों को टोकन जारी करने की भी निगरानी करें। किसी कारणवश किसी दिन धान खरीदी प्रभावित होती है तो अगले दिन की खरीदी के लिए जारी किए गए टोकन का सामंजस्य करें ताकि किसानों को समस्या न हो। कलेक्टर ने कहा कि सुपोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिवस अनुसार पोषण आहार प्रदाय करने की निगरानी करें। एस.डी.एम., तहसीलदार तथा सी.डी.पी.ओ. हर सप्ताह 5-5 दुर्गम क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। यदि पोषण आहार नही दी जा रही हो तो उसका कारण सहित निदान करें।

कलेक्टर ने कहा कि ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रां में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े तथा अलाव की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से विशेष पिछड़ी जनजातियों के बसाहटों में कंबल और अलाव की व्यवस्था तहसीलदार और जनपद सी.ई.ओ. समन्वय से करें। इसके साथ ही विशेष जरूरतमन्दों के लिए पंचायतो में एक क्विंटल अत्तिरिक्त चावल की व्यवस्था रहती है जिसे इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के जरूरतमंद लोगों को दिया जा सकता है। गांवों और बसाहटों में जरूरतमंदों की पहले से ही सर्वे कराएं।

कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा बेलर मशीन से पैरा बंडलिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि पैरादान करने वाले किसानों के खेत से मशीन से बंडलिंग कराकर सीधे गोठान में सुरक्षित रखवाएं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग विकासखण्डवार तिथि निर्धारित करें कि किस दिनांक को बेलर मशीन किस विकासखण्ड में कार्य करेगी ताकि बंडलिंग के बाद पास के गोठान में ले जाने संबंधित कर्मचारी को जानकारी रहे।

सरगुजा में बनेगा वर्मी कम्पोस्ट संग्रहण केंद्र- कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में एक वर्मी कम्पोस्ट संग्रहण केंद्र बनाया जाएगा जिसमे सरगुजा जिले के अलावा जशपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अतिशेष वर्मी कम्पोस्ट का संग्रहण कर विक्रय किया जाएगा। उन्होंने संग्रहण केंद्र के लिए उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन करने के निर्देश अधिकारियां को दिए।

बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन सहित एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!