बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के द्वारा नगरी निकायों में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता दीदियों के द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य जारी है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय के नेतृत्व में जनपद पंचायत बलरामपुर के सरगांवा, लिलौटी, डौरा, भेलवाड़ीह, जरहाड़ीह, तातापानी, लुर्गीखुर्द, रामनगरकला में स्वच्छाग्राही स्वयं सहायता समूहों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कराया जा रहा है।
कलेक्टर श्री एक्का के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय में सूखा एवं गीला कचरा घरों से एकत्रित किया जा रहा है ताकि कचरे का निपटारा योजना बद्ध तरीके से किया जा सके। इसके साथ ही समूहों की महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को क्रियान्वन कर रही हैं। इसके साथ ही दीदियों के द्वारा जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये आम नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के महत्वों को बताते हुए गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने के बारे में समझाइश देते हुए अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई रखने का आग्रह किया गया।