सूरजपुर: लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपना वोट डालना चाहिए। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से 7 चरणों में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।  वोट डालना चाहते हैं तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने मतदाताओं की आसानी के लिए ई-वोटर कार्ड की व्यवस्था की है। यह वोटर कार्ड का डिजिटल संस्करण है। चुनाव आयोग  के अनुसार ई-वोटर कार्ड से वोट डालने में आसानी होगी।

मोबाइल पर या कंप्यूटर पर खुद डाउनलोड किया जा सकता  है
वोटर आईडी कार्ड नंबर ( EPIC ) का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप संस्करण है ई-वोटर कार्ड । इसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर खुद से ही प्रिंट करने योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार एक मतदाता, वोटर आईडी कार्ड को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे डिजी लाकर पर पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट कर सकता है और इसे स्वयं-लैमिनेट कर सकता है। सभी सामान्य मतदाता जिनके पास वैध ईपिक नंबर है ई-वोटर कार्ड के लिए पात्र हैं और जिनके पास ईपिक नंबर नहीं है वो http://voterportal।eci।gov।in/ या http://electoralsearch।in/ से मतदाता सूची में अपना नाम खोजकर ईपिक नंबर नोट कर सकते हैं

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!