बलरामपुर: उरांव समाज द्वारा लगातार अपनी पुरखो की संस्कति को बचाएं रखने व अपने वंशजों को अपनी संस्कृति के बारे में बौद्धिक ज्ञान हो उसके उदेश्य से लगातार सरहुल पर्व एवं प्राकृतिक पूजा के साथ ही उरांव समाज के धर्म स्थल के ज्ञान के बारे में अवगत कराने के साथ ही परम्परा को निभाने के लिए उरांव समाज संकल्पित होकर देश भर के कई स्थानों का भ्रमण कर रहें है वहीं आज इसी कड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के नेतृत्व में दर्जनों उरांव समाज के नागरिक झारखंड राज्य के गुमला जिला के डुमरी विकासखंड में स्थित क्कड़ोलता धर्म स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ ही प्रार्थना किया