लूटेरों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो स्वर्णकार समाज व सराफा एसोसिएशन संघ करेंगे आंदोलन
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स में हुए लूट की घटना के संबंध में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीके. सोनी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंप तत्काल लूटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंप श्री सोनी ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अवगत कराया कि इसके पहले भी रामानुजगंज में इस तरह की घटनाएं घट चुकी है इसके बाद भी रामानुजगंज की पुलिस सुस्त है। उपमुख्यमंत्री ने उक्त घटना की जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक से मोबाइल फोन पर जानकारी ली और मामले में तत्काल लूटेरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने को निर्देश दिए। श्री सोनी ने यह भी कहा कि अगर उक्त घटना के संबध में लूटेरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो स्वर्णकार समाज व सराफा एसोसिएशन संघ के द्वारा आंदोलन की जाएगी जिसके जिम्मेदार खुद पुलिस प्रशासन की होगी।