दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित सहेली ज्वेलर्स पर गुरुवार को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा है. टीम ज्वेलर्स के घर और गोदाम सहित 5 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. सेंट्रल ऑर्म्स फोर्स जवानों के साथ पहुंची टीम ने संस्थानों को सील कर दिया है. किसी को भी अंदर और बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं ज्वेलरी शोरूम संचालकों ने इसे रुटीन जांच बताया है.

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से आई DRI की टीम ने सुबह करीब 6 बजे सहेली ज्वेलर्स के सभी ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं. इस दौरान टीम सहेली ज्वेलर्स की दुर्ग, भिलाई और सिविक सेंटर की दुकान सहित गोदाम और 2 घरों पर पहुंची है. मीडिया सहित किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है.सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें भी अंदर जाने से रोक दिया गया है.टीम सभी जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

दूसरी ओर सहेली ज्वेलर्स आकाशगंगा के संचालक का कहना है कि यह छापेमारी नहीं, बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रुटीन चेकअप है. जो हमेशा होता रहता है। सुबह टीम आई थी और सभी ठिकानों में जाकर घर के सदस्यों को अंदर ही रोक दिया और बाहर वालों को अंदर जाने से मना कर दिया गया है.

सांखला ज्वेलर्स में भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले मई माह में इसी टीम ने दुर्ग में प्रकाश सांखला के सांखला ज्वेलर्स में छापेमारी की थी.यहां बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी और बिना बिल का सोना चांदी मिला था.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!