बलरामपुर।बलरामपुर जिले के दर्जनों गांव में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण दूषित भांग पीने की वजह से दर्जनों फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तर कम पड़ गए। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर ग्रामीणों के इलाज में जुटा है।

बलरामपुर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से सनवाल, डिंडो, रामचंद्रपुर, बगरा सहित आसपास के 78 गांव के लोग प्रभावित हुए हैं, वर्तमान में 14 गांव के 125 लोंगो का उपचार सनावल उप स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है।

सीएमएचओ ने बताया कि होली के दौरान खाने-पीने से ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर सतत् निगरानी रखे हुए है सभी का  इलाज़ चल रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!