
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डूमरखार स्थित पंचवटी ढाबा के पास एक पुलिया पर सोमवार को बॉक्साइट लदा ट्रक (CG 15 DC 1530) और पिकअप वाहन (JH 03 AR 0489) में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक फिरोज अंसारी (उम्र 39 वर्ष), निवासी भवनाथपुर, गढ़वा (झारखंड) घायल हो गया।
घायल चालक को तुरंत जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी कमर में अंदरूनी चोट की लगी है। दुर्घटना के कारण करीब 15 मिनट तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया।फिलहाल ट्रक और पिकअप दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है।