सूरजपुर: महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी 2022 को नशा मुक्ति के पक्ष में जन सामान्य संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराकर नशा मुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित हेतु संकल्प लिया जाएगा।
उपसंचालक समाज कल्याण द्वारा पत्र जारी कर बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम, भारत माता वाहिनी एवं सामुदायिक के सहयोग से रैली, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशा पान से होने वाले दुष्परिणाम पर केंद्रित व्याख्यान चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रतियोगिताएं, समारोह स्थल पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशा मुक्ति साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, नशापान के दुष्परिणामों आदि संबंधित प्रश्नोत्तरी, नशापान नहीं करने संबंधित संकल्प को शपथ पत्र में हस्ताक्षर नशा मुक्ति हेतु योगाचार्य के मार्गदर्शन में योगाभ्यास प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। उक्त जानकारी में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर संकल्प एवं शपथ करना सुनिश्चित करेंगे।