कोरबा। रामनगर शराब दुकान में रकम कलेक्ट करने पहुंचे नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से दुकान के आसपास अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी टॉप कंपनी के गार्ड को गिरफ्तार किया है। उससे दो नाली बंदूक जब्त करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामनगर में आबकारी विभाग का देशी विदेशी शराब दुकान संचालित है, जहां गुरुवार की दोपहर रकम कलेक्ट करने टॉप सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा कर्मी पहुंचे हुए थे। इनमे शामिल एक सुरक्षा कर्मी ने अपने दोनाली बंदूक से हवा में फायरिंग झोंक दी। हवाई फायर से आसपास के क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी भूषण एक्का के मागदर्शन नगर कोतवाल रूपक शर्मा के पर्यवेक्षण तथा चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी की पतासाजी शुरू की। इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सलोरा के समीप सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ लिया। वह नशे में चूर था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश सिंह 41 वर्ष बताया। पुलिस ने सुरक्षा कर्मी से दोनाली बंदूक के अलावा राउंड का खाली खोखा बरामद किया है। मामले में आर्म्स एक्ट 27 व 336 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सिक्योरिटी गार्ड से जप्त बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कारवाई कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!