नई दिल्ली। परिवहन विभाग ने लोकसभा चुनावों के तहत दिल्ली में 25 मई होने वाले मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस दौरान चुनाव प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और अन्य संबंधित लोगों को पोलिंग स्टेशन तक आने-जाने में दिक्कत ना हो।इसके लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) प्रबंधन 25 मई को तड़के चार बजे से 35 स्पेशल रूटों पर बस सेवाएं शुरू कर देगा। इन रूटों को इस तरह से तय किया गया है, ताकि दिल्ली के बार्डर एरिया समेत एनसीआर के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले कर्मचारी भी आसानी से दिल्ली में अपने ड्यूटी स्थल तक पहुंच सकें।

डीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीकरी बार्डर से पंजाबी बाग, आजादपुर से औचंदी बार्डर, आजादपुर से कुतुबगढ़, लामपुर बार्डर से आजादपुर, दहिसरा बार्डर से मोरी गेट, लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल, आनंद विहार आईएसबीटी से अवंतिका/रोहिणी, आनंद विहार से उत्तम नगर, मयूर विहार फेज तीन से धौला कुआं, नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बदरपुर बार्डर से मोरी गेट तक बस सेवा मिलेगी।

इसके अलावा बदरपुर बार्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर, आया नगर से बदरपुर बार्डर, कापसहेड़ा बार्डर से मोरी गेट, नानकहेड़ी बार्डर से तिलक नगर, शिकारपुर, दौराला और ढांसा बार्डर से तिलक नगर, महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर से मोरी गेट, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नजफगढ़ से नेहरू प्लेस, जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के रूट पर 25 मई को सुबह चार बजे से बस सेवा शुरू होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!