बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में बीते गुरुवार की देर रात हाथियों ने ककनेसा गांव में दो मकानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं अब हाथियों के डर से शिक्षा विभाग के द्वारा आसपास पांच स्कूलों को बंद कर छुट्टियां घोषित कर दी गई है। बता दें कि बीते दस दिनों से यहां 3 हाथियों के दल क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं।

वाड्रफनगर के ककनेसा गांव में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। हाथी गांव के मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तो कहीं गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथियों से बचने के लिए रिहायशी इलाके में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है।हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए ककनेशा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है और छुट्टियां घोषित कर दी गई है। रिहायशी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट किया जा रहा है।वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में तीन हाथियों के दल ने बीते दस दिनों से डेरा डाला हुआ है। हाथी दिन के समय जंगलों में रहते हैं जबकि रात के दौरान गांव में अचानक पहुंच जा रहे हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!