बलरामपुर: विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कण्डा की शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर द्वारा दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। अनियमितताओं के चलते इस दुकान को अब नए एजेंसी को आबंटित किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सूचित किया है कि जो भी संस्था, स्व-सहायता समूह, या इच्छुक व्यक्ति इस उचित मूल्य दुकान का संचालन करना चाहते हैं, वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 18 सितंबर 2024 की शाम 05 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।