सूरजपुर: सूरजपुर, सरगुजा सहित बलरामपुर जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश से बिजली गुल होने से मतदान केंद्रों में भी मतदानकर्मियों को टॉर्च जलाकर काम करना पड़ रहा है। हालांकि तेज धूप से लोगों को राहत मिली है। वहीं मतदान केंद्र पहुंच चुके लोग केंद्र में ही डटे हुए हैं।
दरअसल सूरजपुर बारिश के कारण कई मतदान केन्दों के लाइट गोल होने से मतदाताओं और मतदान कर्मियों को काफी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है आप देख सकते हैं मतदान कर्मी मोबाइल के टॉर्च जलाकर मतदान करते नजर आ रहे हैं।
वही सरगुजा लोकसभा में 18,19,347 मतदाता है। जिसमें सरगुजा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र के 6,61,706 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जहां आज दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव होने पर तेज आंधी तूफान और गरज के साथ बारिश हुई। जहां कई पोलिंग बूथ में बिजली गुल हो जाने पर मतदान केंद्र में लगे ड्यूटी कर्मचारियों द्वारा मोबाईल फोन के टॉर्च जलाकर वोट कराने में लगे हुए हैं। वही मौसम के बदलाव होने पर गर्मी से मतदाताओं को राहत तो मिली है लेकिन कई पोलिंग बूथ में लगे टेंट पंडाल उखड़ गए है।
जानिए अपडेट्स
मतदान प्रतिशत
दोपहर 03 बजे की स्थिति में
रायगढ़ लोकसभा- 67.87%
विधानसभावार आंकड़े
धरमजयगढ़- 72.72%
लैलूंगा- 71.31%
खरसिया – 67.86%
रायगढ़- 62.92 %
जशपुर – 67.55%
कुनकुरी – 69.91%
पत्थलगांव – 67.95%
सारंगढ़- 64.82%