बलरामपुर।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंर्तगत कमारी सागौन जंगल में वनकर्मियों की लापरवाही से 10 एकड़ जंगल में आग लगने से सागौन के पौधे जलकर कर नष्ट हो गये, वनकर्मी हमेशा की तहत अपने निवास पर पड़े रहे, रेंजर बोले मुझे जानकारी नही है।
शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कमारी वन विभाग कार्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर सागौन जंगल में आग लगने से 10 एकड़ में लगे सागौन के छोटे पेड़ जलकर नष्ट हो गये। दो दिन पहले सरगवां जंगल में शनिवार को भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया था। सूचना मिलने के बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे। देखते ही देखते गर्मी में सूख चुकी झाड़ियों में तेजी से आग फैलती गई थी। करीब 50 एकड़ क्षेत्र में आग लगने से जंगल को तबाह कर दिया था। भीषण आग लग जाने से सैकड़ो की संख्या में पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गये थे। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया था। जैसे ही यह बात ग्रामीणों को पता चली वैसे ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने वनकर्मी को सूचना दी पर वनकर्मी मुख्यालय छोड़ अपने निवास पर पड़े थे। बताया जा रहा है जंगल में आग लगने और सूखी झांड़ियां होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैलती गई और देखते ही देखते जंगल के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था।
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का समय है जंगल में पेड़ पौधे सुख चुके है यहां के अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय छोड़ अपने निवास पर ही रहना पसंद करते हैं। रेंजर शासकीय वाहन से अपने घर अंबिकापुर से ही आना-जाना करते हैं, जब मुख्यालय में अधिकारी ही नहीं रहते तो कर्मचारी कहां से रहेंगे। इसी कारण जंगल में आग लगने से गांव के ग्रामीणों ने वनकर्मी को सूचना दी इसके बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसका परिणाम देखने को मिला था 50 एकड़ में लगे पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गये थे वही कमारी के सागौन जंगल में आग लगने से पेड़ जलकर नष्ट हो गये है। वनकर्मी हमेशा की तहत अपने निवास पर पड़े हैं। रेंजर अखिलेश जायसवाल ने कहा कि जगंल में आग लगने की जानकारी मुझे नही है पता करवाता हूँ।