बलरामपुर: जिले के विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत भुलसीकला निवासी  रंजीता पैकरा एक परित्यक्ता महिला हैं। उन्होंने कलेक्टर से अपने राशनकार्ड मांग के लिए आवेदन दिया था। कलेक्टर  राजेंद्र कटारा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल संज्ञान लेकर खाद्य अधिकारी को राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात आवेदन पर रंजीता पैकरा को तत्काल अंत्योदय राशनकार्ड जारी किया गया है।  रंजना ने बताया कि राशन कार्ड नहीं होने से बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन कलेक्टर के निर्देशन में संयुक्त जिला कार्यालय में लोगों की समस्याओं का निराकरण गंभीरता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब राशनकार्ड बन जाने से मुझे प्रतिमाह निःशुल्क राशन तथा शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। वे कहती हैं कि दूर-दराज से ग्रामीणजन आवेदन लेकर जिला कार्यालय पहुंच रहे हैं और उनका तत्परता से निराकरण किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!