ईशानी महंत: CGMP NEWS

लखनपुर/उदयपुर: जल जीवन मिशन के तहत इन दिनों प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार पद्धति से नल कनेक्शन, पानी टंकी निर्माण, पाइपलाइन विस्तार कार्य कराया जा रहा है जहां प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए लागत से पाइपलाइन विस्तार कार्य एवं नल कनेक्शन कार्य किया जा रहा है जिसमें रोड के किनारे किसी किसी ग्राम पंचायत में पाइपलाइन विस्तार कार्य होने से मिट्टी का फैलाव पूरे रोड में हो गया है जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी अनुसार लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार पद्धति से पाइपलाइन विस्तार कार्य में रोड के किनारे पाइपलाइन विस्तार के लिए खोदे जाने के एवं बेमौसम बारिश होने से वह रोड में फैले मिट्टी के गीला हो जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में नल कनेक्शन एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य रोड के किनारे किए जाने के बाद रोड की साफ-सफाई ठेकेदार के द्वारा सही ढंग से कराया जाए जिससे लोगों को आवागमन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो वही क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए जिस प्रकार से शासन द्वारा करोड़ों रुपए लागत लगाकर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है उसी प्रकार से आवागमन करने में हो रही लोगों को परेशानी को देखते हुए उन्हें तत्काल साफ करवाया जाना चाहिए

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!