रायगढ़: लैलूंगा युंका नेता महेंद्र सिदार का कहना है कि हमारे विधायक लंबे चौड़े भाषणों पर विश्वास नहीं करते हैं वह केवल काम पर विश्वास करते हैं और जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें इतने भारी मतों से जिताया था उस विश्वास को बरकरार रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैंकोरोना महामारी के चलते कुछ विकास कार्य जरूर प्रभावित हुए उसे भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है और समय रहते सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।

विधायक सिदार जनता निजी कार्यों को भी पूरी प्राथमिकता देते हैं और पूरा करने का भरसक प्रयास करते हैं जिसका जिस प्रकार की समस्या होती है उसे तत्काल दूरभाष से संपर्क कर या संबंधित अधिकारी से मुलाकात का समस्या का निपटारा करने का प्रयास करते हैंविधायक चक्रधर सिंह सिदार की उपलब्धियां जैसे सर्व सुविधा युक्त ओपीडी भवन का निर्माण लैलूंगा एक सुदर वनांचल क्षेत्र है यहां लोग दूर-दराज के गांव में बसे हैं उन्हें पूरी सुविधा मिले सुविधा के अभाव में उन्हें बाहर जाना न पड़े इस बात का ध्यान रखते हुए उन्होंने सर्व सुविधा युक्त ओपीडी भवन का निर्माण कराया, अपेक्स बैंक की स्थापना कराया गया।

कांग्रेस किसान हितैषी सरकार

किसानों ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करके इतनी बड़ी बहुमत मत के साथ सत्ता सौंपी है विधायक चक्रधर सिदार स्वयं एक किसान है इस वजह से किसानों की मनोदशा को भली-भांति जानते हैं वे किसानों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं लैलूंगा में किसान प्रातः4 बजे से उठकर लंबी-लंबी कतारों में दिन भर भूखे प्यासे अपने हक का पैसा लेने के लिए बैंक के सामने खड़े रहते थे तब जाकर उन्हें अपना धान का पैसा मिल पाता था इस व्यथा को देखकर हमारे विधायक ने तत्काल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से अपेक्स बैंक की शाखा खोलने का निवेदन किया उसे तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री जी ने अनुमोदन करते हुए अपेक्स बैंक की शाखा लैलूंगा में खोलने का आदेश जारी किया विधायक चक्रधर सिंह को किसानों इसके लिए धन्यवाद दिया।

नवीन धान उपार्जन केंद्रों का लोकार्पण से किसानों मै खुशी

मै पहले ही बता चुका हूं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारे विधायक और हम सब किसान हैं और हमारी सरकार किसानों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती है हमारे लैलूंगा ब्लॉक में धान उपार्जन केंद्रों की कमी थी पूर्वर्ती की सरकार के प्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया हमारा विधायक बनते ही तत्काल कई नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले घटगांव ,लारीपानी, बगुडेगा , बिरसिंघा, नवीन धान केंद्र स्थापित हुए। विभिन्न समाज के सामाजिक भवनों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्यहमारा देश सर्वधर्म समभाव का देश है हमारे देश में अनेक धर्म जाति संप्रदाय के लोग रहते हैं जो समाज पिछड़े हुए हैं उन्हें हम सुविधा प्रदान कर आगे लाने के लिए हमारी छत्तीसगढ़ सरकार कृत संकल्पित है इसी कड़ी में विधायक सिदार ने लैलूंगा विधानसभा में दर्जनों सामाजिक भवनों को स्वीकृति प्रदान करा कर भूमि पूजन कर समाज को सौंपा है ताकि वे अपने सामाजिक कार्यों को अच्छे से संचालित कर सकें उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो

नवीन तहसील और पुल पुलियो और सड़क का निर्माण

क्षेत्रीय के द्वारा विधायक ने अपनी जनता जनार्दन की सेवा और सुविधा के लिए निरंतर पुल पुलियो और सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है लैलूंगा ब्लाक बड़ा होने के कारण यहां राजस्व के प्रकरण के निपटारे में जनता को काफी विलंब का सामना करना पड़ता था जिससे दूरदराज की जनता को रोज मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे इससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही साथ उनकी खेती बाड़ी भी प्रभावित होती थी इससे वह दुखी थे इस समस्या से निजात के लिए उप तहसील मुकडेगा का निर्माण कराया गया है जिससे बहुत हद तक उस क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। ऐसे ही हमारे ऊर्जावान विधायक अनेकानेक जनकल्याण कार्य कर रहे हैं इसकी वजह से उनकी लोकप्रियता क्षेत्र में व्याप्त है आने वाले समय में इसका पूरा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा यह तय है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!