सूरजपुर: धान खरीदी केंद्र शिवप्रसादनगर तहसील भैयाथान का निरीक्षण तहसीलदार द्वारा किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं खाद्य निरीक्षक भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में 30 बोरा लगभग 12 क्विंटल पुराना धान की जब्त किया गया। टीम के द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है, जिसमें मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।