अंबिकापुर/लखनपुर: लखनपुर के स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पांच महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी होने के मामले में लखनपुर पुलिस ने महिला और पुरुष मिलाकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार निर्मल वर्मा (63 वर्ष) ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिनके साथ खुशबू साहू और परमेश्वरी साहू भी कथा सुनने गए थे। कथा के समापन पर प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, संतोषी देवी, और किरण अग्रवाल के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिया।लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं की पहचान की, जिनकी सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली। इन महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रेनू धमदे, महादेव धमदे, मंजू बाई, हसीना बाई, चिरैया बाई, सुनीता बाई, उत्तम कुमार, संजू बाई और नंदलाल शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कारें (सीजी 11 बीके 7505 और सीजी 11 बीएच 0428) जब्त की हैं। आरोपियों ने चुराए गए जेवरातों को बेच दिया था, जिसमें से 2500 रुपये की राशि को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया है।इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।