अंबिकापुर: सरगुजा जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आम नागरिकों मे यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के आकाशवाणी चौक, बिलासपुर चौक, खरसिया नाका सहित सभी प्रमुख चौक चौराहे एवं शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान चौपाटी एवं आस पास के छेत्रो मे एवं जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र मे विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसरो, बिना नंबर प्लेट के वाहनों, मोबाइल पर बात कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए पूरे जिले मे एक साथ अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की गई, दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमो का पालन करने की समझाईस दी गई साथ ही नियमो का पालन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट एवं फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।
यातायात के नियमो का पालन कराने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूकता अभियान से जोड़कर लगातार जागरूकता करने का सतत प्रयास किया जा रहा हैं, समझाईस के साथ साथ सरगुजा पुलिस द्वारा इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के माध्यम से सीसीटीवी सर्विलेन्स के जरिये मॉनिटरिंग कर यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पैनी नजर रखकर चालानी कार्यवाही भी की जा रही हैं।
इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन,उप पुलिस अधीक्षक यातायात कामता प्रसाद दीवान, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय एवं पुलिस टीम शामिल रही।