
बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत ओकरा के उपसरपंच पद के लिए दुर्योधन राम मराव को भारी मतों से विजयी घोषित किया गया। पंचों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए उपसरपंच पद के लिए चुना। दुर्योधन राम मरावी लंबे समय से सामाजिक और विकास कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने उपसरपंच बनने के बाद कहा, पंचों और जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। गांव के विकास और हर संभव सहायता के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।”
उपसरपंच चुने जाने के बाद ग्राम पंचायत ओकरा में पंचों और ग्रामीणों ने दुर्योधन राम मरावी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान गांव में हर्ष का माहौल देखा गया।



















