बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 04 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के विभिन्न स्कूलों में 22 से 28 जुलाई 2024 शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टी.एल.एम., एफ.एल.एन., खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कौशल एवं डिजिटल, मिशन लाईफ इको क्लब एवं सामुदायिक भागीदारी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 22 जुलाई को स्कूल/संकुल स्तर पर टी.एल.एम. मेला एवं 23 जुलाई को बच्चों में निपूर्ण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु खिलौना कॉर्नर के माध्यम से बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान की गई। 24 जुलाई को खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों में खेलों के महत्व एवं समुदाय के साथ मिलकर योगा, प्राणायाम एवं स्थानीय खेल खेलते हुए फिटनेस के महत्व के बारे में बताया गया। 25 जुलाई को सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें जन समुदाय के उपस्थिति में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा अपने रहन-सहन, संस्कृति, स्थानीय लोकगीत, नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति कराई गई। 26 जुलाई को कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बच्चों को स्मार्ट क्लास, आई.सी.टी.लैब, गूगल मैप एवं विभिन्न कौशलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया। 27 जुलाई को मिशन लाईफ इको दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें जिले के सभी विद्यालयों में माताओं एवं जन समुदाय की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। सप्ताह के अंतिम दिवस में समुदायिक भागीदारी दिवस मनाया गया जिसमें शाला प्रबंध समिति के माध्यम से शाला विकास योजना पर चर्चा एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया।