बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर व अंबिकापुर राजस्व में करीब 52 क्रशर वैध अवैध संचालित है। संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ में ” बिना पिटपास के खुलेआम दौड़ रहे क्रेशर वाहन, सरकार को हर माह करोड़ो का नुकसान “शीर्षक नामक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान में लिया मौके पर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर भिलाई खुर्द पहुंचकर चार क्रशरों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सभी क्रशर संचालक बंद कर गायब हो गए एक क्रशर को सील बंद की कार्यवाही की।

बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भिलाई खुर्द में संचालित गिट्टी क्रशर का औचक निरीक्षण किया। क्रेशर के आवक-जावक पंजी के संधारण में कमी और निर्धारित मात्रा से अधिक भण्डारण जैसी अनियमितता पाये जाने के कारण क्रेशर को सील बंद किया गया।

गौरतलब है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भिलाईखुर्द में संचालित लुण्ड्रा निवासी अतुल कुमार पिता मोती साहू के द्वारा संचालित गिट्टी क्रशर खदान का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि संचालक के द्वारा क्रशर के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। संचालक द्वारा मौके पर स्वीकृत मात्रा से अधिक खनिज का भण्डारण किया गया था। साथ ही आवक-जावक पंजी का संधारण भी नहीं किया गया। जिस पर खनिज भण्डारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्रशर को सील बंद किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!