बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करमडीहा में मनरेगा योजना के तहत करीब 16 लाख रुपए की लागत से स्टॉप डेम निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने कारण पहले बरसात मे ही टूट गया। संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ में प्रमुखता से “सब इंजीनियर और एसडीओ बने ठेकेदार, निर्माण होते टूटा स्टॉप डेम, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल” शीर्षक नामक समाचार प्रकाशित होने के बाद कार्यपालन अभियन्ता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सच्चिदानंद कांत ने संज्ञान में लिया और धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता प्रभारी अनुविभागीय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग राजपुर को स्थानांतरण कर नवीन पदस्थापना प्रभारी अनुविभागीय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग वाड्रफनगर स्थानांतरित किया। उपसंभाग राजपुर में विभिन्न योजनाओं के तहत् संचालित कार्यों का सम्पादन प्रभावित ना हो इस हेतु स्थानीय वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् जानू राम सोनवानी, उपअभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग शंकरगढ़ को आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग राजपुर का प्रभार लेने हेतु आगामी आदेश पर्यन्त एतद् द्वारा आदेशित किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!