बलरामपुर: आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में शत्-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाताओं को नियमित रूप जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा के निर्देशन में 7 फरवरी 2025 तक निर्धारित स्थानों में नागरिकों के लिए ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है, जहां नागरिक आकर प्रदर्शन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं। जिससे नागरिकों में जागरूकता बढ़ रही है।

नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

डमी ईवीएम के माध्यम से किए जा रहे इस प्रदर्शन से आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर के द्वारा लगातार जानकारी दी जा रही है ताकि सभी नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया की सही जानकारी हो सके और आगामी चुनावों में वे बिना किसी संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए होगा ईवीएम से मतदान

इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मतदाताओं को दोनों पदों के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे। पहले अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाने पर हल्की बीप की आवाज आएगी, और पार्षद पद के लिए बटन दबाने पर लंबी बीप सुनाई देगी, जो इस बात का संकेत होगा कि मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!