अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में नाबालिग सहित आठ आरोपीयो को  गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फ़ोन एवं सिम  बरामद किया गया।

दरअसल सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास’ के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो मे सोशल मीडिया पर महिलाओ एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडिओ को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की गई हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर 08 मामलों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर मामले मे 01 नाबालिग बालक समेत कुल 08 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया हैं, भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है। जिसके संबंध में सरगुजा पुलिस द्वारा एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल अम्बिकापुर से आरोपीयों के जिस आईडी से अश्लील फोटो/विडियों अपलोड हुई हैं, उस आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर आरोपीयों के मोबाईल एवं सिम को जब्त किया गया है।

सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में इस विडियों की जांच की गई। जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो विडियों का अपलोड होने की घटना का पुष्टी होना पाये जाने से थाना कोतवाली मे आरोपी शशांक गुप्ता उम्र 29 वर्ष साकिन महामाया रोड अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14 (1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण मे आरोपी मनोज सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन जशवंतपुर शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम चोपडापारा कोतवाली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 272/24 धारा 67 (बी) आई. टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण मे विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/24 धारा 67 (बी) आई. टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।थाना गांधीनगर मे आरोपी प्रदीप सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन आमगांव जयनगर जिला सूरजपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/24 धारा 67(ए), 67(बी), आई. टी. एक्ट, 14 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। थाना मणीपुर मे आरोपी आयुष मिश्रा उम्र 19वर्ष निवासी कबीर वार्ड थाना मणीपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 140/24 धारा 67(ए), 67(बी), आई. टी. एक्ट, 14 (1) पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, थाना सीतापुर मे आरोपी विवेक प्रकाश लकड़ा उम्र 25 वर्ष साकिन रायकेरा बगीचापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/24 धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, थाना उदयपुर मे आरोपी संजय लकड़ा उम्र 25 वर्ष साकिन लालपुर केदमा थाना उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 91/24 धारा 509(ख)., 67 (बी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, थाना लुन्ड्रा मे आरोपी इशरार अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी खराकोना बीजापारा थाना लुन्ड्रा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/24 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी प्रकरणों के आरोपियों/विधि से संघर्षरत बालक कों गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!