बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम जारगिम में 66 वर्षीय बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई।पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम जारगिम निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग एतवा एदगे पिता शोकरा राम लगभग 2 बजे गांव के ही बैगा ढोढी तालाब में शौच करने गया था।पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गया।तालाब गहरा होने के कारण बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने पंचनामा,पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द किया।