बैकुंठपुर: भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बिना अनुमति रैली निकालने और आमसभा करने पर नोटिस जारी किया है। प्रत्याशी को 3 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर रैली और आमसभा के खर्च को चुनावी व्यय में जोड़ा जाएगा।
दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री सोनहत क्षेत्र में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में निकली थीं। इस दौरान जनसंपर्क काफिले में 40 से अधिक चारपहिया और 50 से अधिक दोपहिया वाहन शामिल थे। इस संबंध में रेणुका सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी से किसी प्रकार की सूचना या अनुमति नहीं ली थी। बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।