अंबिकापुर/सेदम: बतौली में बिजली मिस्त्री संघ की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में बढ़ती महंगाई को देखते हुए काम के लिए नए दर का निर्धारण कर दिया गया है ।बैठक में बतौली और आसपास के क्षेत्र के सभी बिजली मिस्त्री मौजूद थे। सभी ने नए दर का स्वागत किया है ।

गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए काफी समय से बिजली मिस्त्री संघ के सदस्य रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे ।इसी संदर्भ में बतौली में एक विशेष बैठक मिस्त्री संघ की आयोजित की गई थी। इसमें उमेश गुप्ता, मनोज,पवन मिंज, लखन कुजूर, संतोष ,आलोक ,दिनेश पैकरा और कुंदेश्वर सहित अन्य मिस्त्री गण मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि महंगाई बढ़ गई है। पुराने दर पर काम करना अब संभव नहीं हो रहा है इसलिए रेट बढ़ाया जाना जरूरी हो गया हैm बताया गया कि अब प्रति पॉइंट ₹200 लिया जाएगा। इसके अलावा ₹15 स्क्वेयर फीट पर काम किया जाएगा ।इन्वर्टर फिटिंग का ₹1000 और गड्ढा खोदकर अर्थिंग व्यवस्था स्थापित करने का 1000 रू रुपए चार्ज किया जाएगा। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में बढ़े रेट का स्वागत भी किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!