बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर के चंदोरीडांड़ गांव में गन्ने की फसल में बिजली करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। सूचना उपरांत मौके पर एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ पहुंचे।एक सप्ताह पहले प्रतापपुर क्षेत्र से करीब 28 हाथियों का दल आकर विचरण कर वापस लौट गया था बीती रात्रि हाथियों का दल वापस लौट कर ग्राम नरसिंहपुर के चांदोरीडांड़ गांव में ओमप्रकाश सिंह पिता श्याम लाल सिंह गन्ने के फसल में बिजली करंट लगाया था। बिजली करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई।