सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मसगा जंगल में सोमवार की रात करीब 9 बजे कार सवार पूर्व सरपंच व उनके ड्राइवर का सामना हाथी से हो गया.जान बचाने भाग रहे पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचलकर मार डाला, जबकि ड्राइवर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. घटना से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भी है.

प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टुकुडांड़ के पूर्व सरपंच धनाराम सोमवार को किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम पंचायत के सोनपुर गए थे. वहां से अपनी नैनो कार में सवार होकर अपने ड्राइवर के साथ रात करीब 9 बजे घर लौट रहे थे.इस दौरान मसगा जंगल में सामने अचानक हाथी को देखकर ड्राइवर ने कार रोक दी और भागने लगा. यह देख पूर्व सरपंच भी कार से उतरे और जंगल की ओर भागे, लेकिन वहीं खड़े हाथी ने दौड़ाकर सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों से कुचलकर मार डाला। ड्राइवर ने इसकी सूचना गांव में आकर दी.

इधर गांव वालों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और पूर्व सरपंच का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।घटना से पूर्व सरपंच के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!