बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम के तहत् भाषण एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में जिले के 10 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा तथा विशिष्ट अतिथि संयुक्त कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. एन. पाण्डेय उपस्थित रहे।
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन स्वीप प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 690 प्रतिभागियों ने इलेक्शन क्वीज तथा 104 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ’’लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका’’ तथा क्विज प्रतियोगिता का विषय ’’निर्वाचन प्रक्रिया एवं भारतीय संविधान’’ पर आयोजित की गई थी। क्वीज प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय वाड्रफनगर के छात्र मनीष कुमार प्रथम, एवं शासकीय लरंग साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज की छात्रा अंजली कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर की छात्रा कुमारी कविता यादव ने प्रथम तथा शासकीय महाविद्यालय सनावल के छात्र शशिकांत गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. देवांगन, निर्णायक मण्डल में डॉ. पुनीत कुमार राय, अगस्टिन कुजूर, योगेश कुमार राठौर, रमेश कुमार खैरवार, ओम शरण शर्मा, वैभव कुमार, एन. के. सिंह, डॉ. एस. एन. साहू, डॉ. अश्वनी विश्वकर्मा तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।