अंबिकापुर: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कर्मचारियों ने 7 फीट लंबा सांप देखा।सात फीट लंबे सांप को देखकर कर्मचारियों की चीख निकल गई। आनन-फानन मे कर्मचारियों ने इसकी सूचना संभाग में स्नेक मैन के नाम से चर्चित सत्यम द्विवेदी को दी। सत्यम द्विवेदी फौरन पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

सात फीट लंबा सांप कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग कॆ दफ्तर में मिला था। सुबह जब कार्यालय खुला तो कर्मचारियों ने सात फीट के लंबे सांप को देखा। स्नेक मैन के नाम से मशहूर सत्यम द्विवेदी को इसकी जानकारी दी गई. इधर सत्यम भी बिना देर किए तत्काल सूचना एंव प्रौधोगिकी विभाग के दफ्तर पहुंच गए।आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सांप को अपने कब्जे में लिया. सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

मौके से गायब रही वन विभाग की टीम
स्नेक मैन सत्यम के मुताबिक उन्होंने जिस सात फिट लंबे सांप का रेस्क्यू किया है उसको असोढिया सांप कहा जाता है।इसे कई इलाकों मे धामन या धमना सांप भी कहा जाता है। इस सांप का मुख्य आहार चूहा है।लंबा होने के कारण ये खतरनाक दिखता है, लेकिन ये कम जहरीला और इंसान के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम मौके से नदारद रही। इससे पहले भी वन विभाग की अनदेखी के बीच सत्यम ने दर्जनों जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!