अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के अंतर्गत समस्त सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और एम.सी.बी. में जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ व कार्यरत तृतीय श्रेणी के विभिन्न संवर्गों में कार्यरत कर्मचारियों को विभागीय भर्ती नियमों के प्रावधानों के तहत कार्यकुशलता को बढ़ाने के दृष्टिकोण से वरिष्ठता एवं उपयुक्तता के आधार पर पदोन्नति प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न कारणों से वर्षों से जो पदोन्नति लंबित थे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के दिशा-निर्देशन में उनके पदोन्नति की प्रक्रिया को तत्काल संपादित किया गया है जिसमें सरगुजा संभाग के समस्त जिलों में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत एवं पदस्थ कर्मचारियों को भर्ती नियम में प्रावधानित योग्य ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता-महिला से स्टॉफ नर्स के पद पर कुल रिक्त 21 कर्मचारियों की पदोन्नति प्रदान की गई है।
इसी तरह संभाग के अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत एवं पदस्थ एम.पी.एच.डब्ल्यू.(पुरुष/महिला), ड्रेसर ग्रेड-1 से नेत्र सहायक अधिकारी के कुल रिक्त 07 पदों पर, एम.पी.एच.डब्ल्यू.(पुरूष/वरिष्ठ सेनेटेरियन/फिजियोथैरेपी टेक्निशियन डाईंग कैडर) के पद पर कार्यरत कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति स्वास्थ्य शिक्षक (हेल्थ एजुकेटर)/सेनेटेरियन-कम-हेल्थ एजुकेटर के कुल रिक्त 02 पदों पर तथा विगत 07 वर्षों से लंबित सरगुजा संभाग के अधीनस्थ कार्यालयों, स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत सहायक ग्रेड-3 कर्मचारियों को सहायक ग्रेड-2 संवर्ग (सहायक ग्रेड-2/कैशियर/संगणक/स्टुवर्ड) के पदों पर कुल 35 कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति भर्ती नियम के प्रावधानों के तहत प्रदान की गई है। इससे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिनियों एवं समस्त विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं को हर्ष व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।